AU Small Finance Bank Zero Balance Account Opening Online: आज के इस article में हम आपको AU Small Finance Bank Account को online तरीके से कैसे open कर सकते है के बारे मे पूरी जानकारी देते। आप बहुत आसानी से और जल्दी अकाउंट खोल सकते है। account open करने का process काफी आसन होता है।आप कही से भी घर बैठे online account open कर सकते है। AU small finance bank Account opening के सभी प्रोसेस को जानने के लिए हमारे article में last तक बने रहे।
AU Small Finance Bank अपने customers को online account open करने की सुविधा प्रदान करता है। जिससे की Customer ऑनलाइन घर बैठे ही online account ओपन कर सके। online bank account ओपन करने के लिए आपको बैंको के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। आप केवल 10 मिनट के भीतर ही अपना account open करके banking services का लाभ ले सकेंगे। step by step account opening का पूरा प्रोसेस समझने के लिए हमारे साथ अंत तक इस article मे बने रहे।
AU Small Finance Bank Zero Balance Account Opening Required Documents
Documents Required to open AU Small Finance Bank Account |
Identity Proof |
Aadhar card, Pan card,Passport, Driving License, Voter ID Card, etc. |
Proof of Address |
Passport, Driving License, Voter ID Card etc. |
Form 16 of PAN Card |
पैन कार्ड उपलब्ध नहीं होने पर यह आवश्यक है। |
Mobile Number |
91 XXXX XX89 |
Email-Id |
xyz@gmail.com |
How to Open AU Small Finance Bank Account Online?
- अगर आप AU Small Finance Bank मे Account खुलवाना चाहते है तो आप नीचे बताए गए सभी steps को फॉलो करना है जो की कुछ इस प्रकार से है –
- सबसे पहले आपको AU Small Finance की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड से linked मोबाईल नंबर और अपनी date of birth भरनी है। जिसके बाद OTP प्राप्त होगा उसे भरकर आगे बढ़े।
- जिसके बाद आपको अपना Aadhaar Card number भरना है और चैकबॉक्स पर टिक करके गेट OTP पर क्लिक करना है।
- OTP प्राप्त करके उसे भरे और आगे बढ़े।इसके बाद अपनी Basic details भरे जैसे की आपका Address, State, City, Branch आदि चुने और continue पर क्लिक करे।
- अपनी Email-id, annual income, source of income, अपना Pan Card number आदि भरकर आगे बढ़े।
- अब आपको अपने account का type सिलेक्ट करना है और continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- फिर अपने पिता एवं माता का नाम दर्ज करे और nominee बनाना चाहते है तो उसकी add details करे।उसके बाद कुछ basic पूछी गई जानकारी दर्ज करे।
- इसके बाद video Kyc के लिए Terms & Condition को टिक करे और i agree पर क्लिक करे।
- अब आपको अपना Bank account number, Customer ID, IFSC code आदि मिल जाएंगे।
- इस तरह से आप AU Ssmall Finance Bank Account Online Open कर सकते है।
अन्य खाते खोले
RBL Bank Zero Balance Account Opening Online | आरबीएल बैंक में 0 खाता कैसे खोलें
PNB Zero Balance Account Opening Online in Hindi
How to Open AU Small Finance Bank Account Offline?
- अगर आप Online AU Small Finance Bank मे अपना अकाउंट ओपन नहीं कर पा रहे है, तो आप offline माध्यम से भी अपना AU Bank Account Open कर सकते है।
- इसके लिए आप सबसे पहले अपनी Nearest AU Small Finance की ब्रांच मे जाए।
- AU Small Finance की ब्रांच में जाने के बाद वह के कर्मचारी account opening का फॉर्म देगे।
- इसके बाद फॉर्म मे पूछी गई सभी Information को ध्यान से पढ़े और सही से दर्ज करे।
- फॉर्म भरने के बाद अपनी kyc का फोटोकॉपी को attach करने जाना करे।
- जिसके बाद आपका बैंक अकाउंट ओपन कर दिया जाएगा।
- तो इस तरह से आप AU Small Fianance मे अपना Account खुलवा सकते है।
AU Small Finance Bank Account Open की विशेषता
- आप घर बैठे आराम से अपना account खोल सकते है।
- आप अपना बैंक अकाउंट zero balance पर खोल सकते है।
- Account ओपन के दौरान video kyc का प्रोसेस आप घर बैठे कर सकते है।
- Account से जुड़ी किसी भी समस्या का हल आप बिना बैंक जाए online ही जान सकते है।
AU Small Finance Bank Account Opening Online 2024 के फायदे (Benefits)
Benefits Of AU Small Finance Bank Account
Free Passbook |
AU Small Finance Bank Account खोलने वाले व्यक्तियों को एक निःशुल्क पासबुक प्राप्त होती है। |
Simple Transaction |
आप AU Small Finance Bank Account का उपयोग कई net banking सेवाओं से Payment करने के लिए कर सकते हैं। आप इस खाते का उपयोग बिजली, फोन और पानी का Payment के लिए भी कर सकते हैं। |
Debit Card and ATM Access |
आपके खाते के साथ, आपको एक ATM/Debit कार्ड प्राप्त होगा। जिसका use आप किसी भी atm में कर सकते हैं। |
Mobile and Online Banking |
नेट बैंकिंग के साथ, आप अपने सभी बैंक स्टेटमेंट पर नज़र रख सकते हैं और साथ ही पैसे का लें दें कर सकते हैं। और आप यह सब अपने कंप्यूटर या अपने फोन से भी कर सकते हैं। |
FAQs – AU Small Finance Bank Account Opening Online
Q.1. क्या AU Small Finance Bank में Account Open करना safe है?
Ans:– जी हां AU Small Finance Bank मे Account Open करना बिलकुल safe है।
Q.2. AU Small Finance Bank RBI Approved है?
Ans:– हां बिल्कुल AU Small Finance Bank RBI द्वारा Approved हैं।
Q.3. क्या AU Small Finance Bank में account open करने के लिए कोई charge भी लगता है?
Ans:– जी नहीं AU Small Finance Bank में account open करने में किसी तरह का कोई charge भी लगता है आप zero balance मे अपना account open कर सकते है?