Bank of Baroda Zero Balance Account Opening Online in Hindi: नमस्कार दोस्तों , स्वागत हैं आज आपका अपना हिंदी ब्लॉग bankingloanhindi.com में | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से बात करेंगे bank of baroda online account opening खुलवाने को लेकर क्यों कि अब आप केवल कुछ ही मिनटो में, अपना पूरा कम्पीट बैंक अकाउटं खुलवा सकते है जिसके लिए हम आपको इस आर्टिकल मे, विस्तार से Bank of baroda 0 balance account 2024 के बारे में बतायेेगे।
बैंक ऑफ बडौदा जीरो बैलेंस खाता: यदि आप एक ऐसे बचत खाते की तलाश कर रहे हैं जो आपकी सभी ज़रूरतों को पूरा करे और आपको न्यूनतम औसत शेष राशि (Minimum Balance) भी न रखना पड़े तो बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक Pratham Saving account आपकी मदद कर सकता है।
देश भर में जीरो बैलेंस बचत खाता खोलने और आम लोगो तक यह सुविधा पहुंचने के लिए, Bank Of Baroda Saving Account Open योजना लेकर आया है। ग्राहक अपने आधार कार्ड की मदद से ही BOB ZERO BALANCE ACCOUNT OPENING Online कर सकता है।
वही आर्टिकल के अंत मे हम आपको क्विक लिंक भी देंगे जिस से आप Mobile Se bank of baroda me khata kaise khole की पूरी जानकारी आसानी से मिल सकेंगी। वही आप डायरेक्ट लिंक पर जाकर सीधे एकाउंट ओपन करने की प्रोसेस कर सकते है।
बैंक ऑफ बडौदा जीरो बैलेंस खाता
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में आप जीरो बैलेंस अकॉउंट को दो तरह से ओपन कर सकते है | इसमें पहला तरीका बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर और दूसरा BOB World App के जरिए,लेकिन बहुत से भाई बहनों को BOB ZERO BALANCE ACCOUNT OPEN कैसे करे की जानकारी नहीं होती है |
यह लेख उन लोगो को सहायता प्रदान करेगा, जिन्हें बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोले (Bank of Baroda Zero Balance Account Open in hindi) की जानकारी नहीं है |
Bank of Baroda Zero Balance Account Opening Overview
Name of the Bank | Bank Of Baroda |
Name of the Article | Bank Of Baroda zero balance account opening online |
Type of Article | Latest Update |
Who Can Open Account Online? | Every Interested Applicant |
Mode of Application? | Online |
Physical Documents Required? | No |
Mode of E KYC | Through VIdeo Call |
Requirements? | Aadhar Card Linked Mobile Number For OTP Verification |
Official Website | bankofbaroda.in |
Bank Of Baroda Zero Balance Account Open Online hindi
क्या आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा में अपना ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल केवल आपके लिए है जिसमें हम आपको विस्तार से BOB Bank Account Opening के बारे मे बंतायेगे।
आपको बता दें कि, Bank Of Baroda Zero Account Opening के तहत आपको किसी भी प्रकार के दस्तावेजो को बैंक में जाकर जमा करवाने की जरुरत नहीं है बल्कि आप Online E KYC की मदद से अपने बैंक अकाउंट को खोलने की प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे।
Bank of Baroda zero balance account Opening online documents
- आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- Driving licence
- पासपोर्ट साइज फोटो
Bank of Baroda Online Account Opening Zero Balance Eligibility
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष होना चाहिए |
- आवेदक भारत का स्थाई निवासी हो |
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा की किसी अन्य ब्राँच में खाता न होना चाहिए, यदि है, तो उसे बंद करवा दे |
बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लाभ
- ग्राहक अपने बचत खाते के साथ निःशुल्क या न्यूनतम प्रभार पर कई सेवाओं का लाभ उठा सकते है |
- इसके अलावा आपको निःशुल्क चेकबुक और पासबुक भी प्रदान की जाएगी |
- आप अपने बचत खाते के लिए मोबाइल बैंकिंग, डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग की सेवाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है, इसके लिए आपसे कुछ शुल्क लिया जा सकता है |
- आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर बचत खाते से भुगतान तथा खाते के पूर्ण विवरण को एक्सेस कर सकते है |
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा में आपको बचत खाते पर ब्याज भी दिया जाता है, जिसका भुगतान प्रत्येक तिमाही में किया जायेगा, इस ब्याज की गणना प्रतिदिन के अनुसार की जाती है
- आप बिना किसी शुल्क के कई बार पैसो की निकासी कर सकते है |
- ग्राहक पर किसी भी तरह का छिपा हुआ चार्ज नहीं लगेगा |
How to Bank of Baroda Zero Account Open Online
अगर आप zero balance account bank of baroda को खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको छोटे-मोटे कुछ प्रोसेसो से होकर गुजरना पड़ता है जिसके बारे में हमने नीचे बताया हुआ है।हमने यह भी बताया है कि आप कैसे Bank of Baroda zero balance account घर बैठे अपने मोबाइल से ही कैसे खोल सकते हैं।
- सबसे पहले आपको बैंक ऑफ बड़ौदा का ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा जो कि आपको प्ले स्टोर या फिर एप स्टोर से मिल सकता है।
- आप जैसे ही बैंक ऑफ बड़ौदा का ऐप डाउनलोड करेंगे और उसे खोलेंगे आपके सामने कुछ परमिशन मांगी जाएगी जैसे कि आपके फोन कॉल का परमिशन आपके एसएमएस का परमिशन और कुछ ऐसे ही छोटे-मोटे परमिशन आपसे मांगे जाएंगे जिससे आपको अलाव करना है।
- इतना करने के बाद अब आपको अपनी भाषा का चयन करना है।
- आप अपना भाषा का चयन करने के बाद आपको नीचे नीले कलर का एक proceed का बटन दिख रहा होगा आपको उस पर क्लिक करना है।
- आप जैसे ही प्रोसीड के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक इंटरफ़ेस खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको दो प्रकार के विकल्प मिलेंगे
- 1:- open a digital saving account
- 2:- login to Bank of Baroda world
- अब आपको सिंपल ही ओपन डिजिटल से भी अकाउंट पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप डिजिटल अकाउंट पर क्लिक करेंगे आपके सामने तीन प्रकार के अकाउंट के ऑप्शन खुल कर आ जाएंगे
1:- B3 Plus account
2:- B3 edge account
3:- B3 ultra account
- आपको इन सभी अकाउंट में से जिसका भी अकाउंट खोलना है आप उस पर एक्सप्लोरर बेनिफिट पर क्लिक करें।
- अब इसके बाद आपके सामने उस अकाउंट कि सभी डिटेल्स खुलकर आपके सामने आ जाएंगे जिसके जरिए आप अपना अकाउंट बड़ी आसानी से खोल सकते हैं।
- अब आप जैसे ही से नीचे स्क्रॉल करेंगे आपके सामने Apply का विकल्प मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको अपना जीमेल आईडी और मोबाइल नंबर जो आपके आधार कार्ड से लिंक है उसे भरना है।
- इसके बाद आपसे एक डिक्लेरेशन मांगा जाएगा कि आप एक माइनर नहीं है या उसके नीचे आपको चार प्रकार के बीच वालों को देखने को मिलेंगे।
- अब आपके सामने ऐसे 3 से 4 डिक्लेरेशन विकल्प खुलकर आ जाएंगे आपको सभी पर क्लिक करते हुए उसे सेलेक्ट कर लेना है।
- हम नीचे आपसे कुछ टर्म्स एंड कंडीशन पर क्लिक करना होगा आपको नीचे तीन प्रकार के टर्म्स एंड कंडीशन देखने को मिलेंगे आपको तीनों पर क्लिक करना है।
- अब इतना करने के बाद आपको नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे आपके ईमेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन लिंक भेज दिया जाएगा।
- आपने अगर अपना ईमेल वेरीफाई कर लिया है तो अब आगे का प्रोसेस चलिए जान लेते हैं।
- अब आपके सामने एक ओटीपी का इंटरफ़ेस खोल कर आ जाएगा क्योंकि आपने जो अपना आधार पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाला था आपका ओटीपी उसी मोबाइल नंबर पर आएगा और यह ओटीपी आपका आधार कार्ड के और से आएगा।
- अब ओटीपी भरने के बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
- इतना करने के बाद आपके सामने एक इंटरफेस खुलकर आएगा जिसमें आपको अपना ब्रांच का चयन करना है। सभी ब्रांच जो आपके पिन कोड पर कार्यरत है।
- जैसे ही आप अपना ब्रांच का चयन करेंगे और इसके बाद आपको प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अब आपको कुछ पर्सनल इनफॉरमेशन को फिल करना होगा जैसे कि आपके पिताजी का नाम पिताजी का सरनेम आप के माता जी का नाम माता जी का सरनेम और आपके धर्म के बारे में भी पूछा जाएगा।
- इसमें आपसे इतना ही नहीं पूछा जाएगा इसमें आपको कई सवाल पूछे जाएंगे जिसे आपको काफी सोच समझकर भरना है क्योंकि यही आपके अकाउंट में परमानेंट जुड़ने वाले हैं।
- इन सभी डिटेल्स को ध्यान पूर्वक भरने के बाद अब आपको प्रोसीड के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इतना करने के बाद आपके सामने फिर से कान्वेंट स्कूल करा जाता है जिसने आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की सर्विसेज देखने को मिलती है इसमें आपको बताया जाता है कि इसमें आपको कितनी सर्विसेज मिलने वाली है जैसे कि इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग यूपीआई आप अपने हिसाब से इन चारों में से आप चारों को सेलेक्ट कर सकते हैं या अपने हिसाब से किसी भी विकल्प पर क्लिक करके उसे चुन सकते हैं।
- इतना करने के बाद अब आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है।
- Next करने के बाद आपके सामने आपकी कंपलीट इनफॉरमेशन खुलकर आ जाएगी और अब आपको सबमिट एप्लीकेशन पर क्लिक करना है।
- अब आपका एप्लीकेशन रजिस्टर्ड हो जाएगा अब इतना करने के बाद आपको अब एक वीडियो केवाईसी को शेड्यूल करना होगा। आप अपने खाली समय के अनुसार उसे सेलेक्ट कर सकते हैं।
- अब आपके सेड्यूस समय के हिसाब से आपको वीडियो कॉल पर ही अपना आधार कार्ड का वेरिफिकेशन कराना होता है और जैसे ही आपका आधार कार्ड का वेरिफिकेशन हो जाता है आपका अकाउंट आपके लिए खुल कर तैयार हो जाता है।
इन सभी प्रोसेस को नियमित तरीके से फॉलो किया है तो आपका अकाउंट जरूर से खुल जाएगा और इसके लिए आपको बैंक में भी जाने की जरूरत नहीं है।
निष्कर्ष
अपने इस आर्टिकल में, हमने आप सभी पाठको व युवाओँ को विस्तार से ना केवल Bank of Baroda Zero balance Account Opening के बारे में बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से पूरी अकाउंट ओपन करने की विधि की जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी जल्द से जल्द अपना – अपना बैंक अकाउंंट बैंक ऑफ बड़ौदा में, खोल सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।