Canara Bank Personal Loan In Hindi: केनरा बैंक पर्सनल लोन कि पुरी जानकारी

Canara Bank Personal Loan In Hindi: केनरा बैंक से पर्सनल लोन लेना आज बहुत ही आसान काम हो गया है आप जब चाहे मात्र 5 मिनट में पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और लोन अप्रूव होते ही लोन की राशि कुछ ही दिन में आपके खाते में ट्रांसफर हो जाती है I
अगर आप भी इस बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो article हैं आपके लिए जिसमे हम आपको बताएंगे कि व्यक्तिगत ऋण कैसे प्राप्त करें तथा किस प्रकार से आवेदन करें, कितनी ऋण राशि तक का  व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते हैं और भी सभी आवश्यक जानकारी को हम बताएंगे हमारे इस article के अंदर जो आपको canara Bank personal loan लेने में मदद कर तो जानने के लिए इस blog post को अंत तक पूरा पढ़ें।

Canara Bank Personal Loan

दोस्तों आप आज के समय में किसी में लोन कम्पनी या बैंक से लोन लेने के लिए जा रहे तो आपको एक बात का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है क्युकी दोस्तों अगर आप किसी भी कम्पनी से लोन लेने जा रहे हो तो आपको जितने पैसो की जरूरत होती है अगर उतना लोन नहीं मिला तो आपको फिर किसी और कम्पनी से लोन के लिए आवेदन डालना पड़ेगा।

इसलिए इससे अच्छा है की पहले से ही पता लगा लो की आपको यहाँ से कितने रूपए तक का लोन मिल रहा है अगर दोस्तों में यहाँ पर बात करू Canara Bank Personal Loan की तो आपको इसमें कम से कम 50,0000 रूपए और ज्यादा से ज्यादा 10,00,000 रूपए तक लोन मिल सकता है।

Canara Bank Personal Loan Amount: लोन राशि

अगर canara Bank Personal Loan Amount कि बात कि जाए तो सामान्यत: केनरा बैंक लोन आवेदकों को उनके document, eligibility, एवं CIBIL SCORE के आधार पर अधिकतम 10 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन देती हैं।

Canara Bank Personal Loan repayment time period

अगर canara Bank से personal loan के tenure या फिर repayment time period की बात की जाए तो यह बैंक अपने दिये गए loan amount को वापिस प्राप्त करने के लिए उधारकर्ता(borrower) को 12 महीने से लेकर 84 महीने तक यानी कि 7 वर्ष तक का समय देती हैं। उधारकर्ता इस दिय गए time period के अन्दर कभी भी अपने लोन राशि को चुका सकते हैं।

किसी भी बैंक से किसी भी प्रकार का लोन लेने से पहले आपको उस बैंक के ऋण वापसी के समय के बारे मे जरूर जान लेना चाहिए। जिससे आपको यह पता रहे है कि आपके द्वारा लिए गए loan amount का भुगतान कब तक करना होगा एवं अगर आप पुर्व भुगतान भी करना चाह रहे हैं तो आप पुर्व भुगतान किस समय के बाद कर सकते हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन की पूरी जानकारी

पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन कि पुरी जानकारी

Canara Bank Personal Loan Interest Rate (ब्याज दर)

Canara Bank उधारकर्ता (borrower) को न्यूनतम 10.20% से अधिकतम 16.9% प्रतिवर्ष की ब्याज दर के साथ personal loan उपलब्ध कराती हैं।हालांकि Interest rate उधारकर्ता(borrower) के document, eligibility criteria एवं उसके cibil score पर निर्भर करती है सिबिल स्कोर जीतना अच्छा होगा इंटरेस्ट रेट भी उतनी ही कम होती है।
किसी भी प्रकार का लोन लेने से पहले आपको यह जान लेना बहुत जरूरी होता है कि उस पर्सनल लोन की interest rate क्या होती है जिससे आपको लोन को वापिस चुकाने में आसानी हो तथा आप अपनी EMI(समान मासिक किस्त) का भी पता लगा सके।

Canara bank personal Eligibility Criteria

यह बैंक हर किसी व्यक्ति को पर्सनल लोन नहीं देती है इसके लिए कुछ पात्रता मानदंड होते हैं जो हर आवेदनकर्ता के पास होने चाहिए उन्हीं के अनुसार केनरा बैंक आवेदकों को पर्सनल लोन देती है जो निम्न प्रकार से है
  • Self employed and salaried person दोनों ही canara Bank Personal loan के लिए apply कर सकते हैं।
  • आवेदनकर्ता की मासिक आय 25000 रु तक होनी चाहिए।
  • यह बैंक लोन अप्लाई करने वाले व्यक्तियो के CIBIL SCORE के आधार पर पर्सनल लोन देती है इसीलिए आवेदकों का CIBIL SCORE 750+ होना चाहिए।
  • Canara Bank Personal loan के प्राप्त करने के लिए आवेदक का स्वयं का व्यवसाय या किसी निजी अथवा सरकारी संस्था का कार्यरत कर्मचारी अन्यथा एक पेंशनर व्यक्ति होना चाहिए।केनरा बैंक द्वारा विभिन्न प्रकार के लोगों को उनकी वित्तीय सहायता के लिए प्रदान कि जाने वाली अलग अलग पर्सनल लोन स्कीम के लिए पात्रता मानदंड एक दुसरे से थोड़ा भिन्न है जो निम्न प्रकार से है Canara Budget loan के लिए
  • विभिन्न सरकारी अधिकारी एवं संयुक्त स्टॉक कंपनीयो के वेतन भोगी कर्मचारियों के साथ साथ सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के कर्मचारी इस तरह के लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
  • हर महीने के EMI(समान मासिक किस्त) भुगतान करने के बाद आवेदक के पास कम से कम 10000 रुपये प्रति माह या उसके monthly income(मासिक वतन) का 30% उसके पास होना चाहिए
  • इस लोन को प्राप्त करने वाले व्यक्ति का canara Bank मे salary account होना चाहिए।

Document Requirement for Canara Bank Personal loan

Canara Bank से personal loan लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों कि आवश्यकता होती है जो आपके पास होने चाहिए जिनके बिना आप लोन प्राप्त नहीं कर सकते हैं जो निम्न प्रकार से है।

  • फ़ोटो(Photo)
  • विधिवत रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र
  • Adhar card, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, आदि में से कोई एक adress proof के लिए।
  • आवेदक कि पहचान के लिए उसका pan card, driving licence, voter Id card… आदि document मे से कोई एक होना चाहिए।
  • नवीनतम 3 महीने कि salary slip एवं पिछले 3 महीने कि bank statement, आवेदक कि आय कि गणना के लिए।
  • ITR में घोषित आय के लिए application form 16A)/form 26AS।
  • आवेदक के पिछले 1 वर्ष का आयकर रिटर्न।

Canara Bank Personal fees and Charges 

  • Processing fees – canara Bank से पर्सनल लोन लेने पर कुल ऋण राशि का 1% न्यूनतम 1000 रु से अधिकतम 5000 रु का प्रसंस्करण शुल्क लिया जाता है।
  • Penal interest – आवेदक द्वारा अपनी EMI(समान मासिक किस्त) का समय पर भुगतान नहीं करने पर बैंक द्वारा overdue EMI amount का 2% तक penal interest के रूप में लिया जाता है।
  • foreclosure charges – 12 EMI भुगतान के बाद ही canara Bank आप को अपने लोन का पूर्व भुगतान करने की अनुमति देती है
  1.   12 से 24 महीने में पूर्व भुगतान करने पर बकाया लोन राशि का 4%
  2.   24 से 36 महीनो मे बकाया लोन राशि का 3%
  3.  36 महीनो के बाद अपनी लोन राशि को पूरा चुकाने पर शेष बकाया loan amount का 2%foreclosure charges                     देना होता है।
  • Cheque bounce fees – 550 + GST

Canara Bank personal loan features:विशेषताएं

Canara Bank लोन आवेदकों को एक आकर्षक ब्याज दर व कम documention के साथ अधिकतम 10 लाख तक का पर्सनल लोन 12 महीने से लेकर 84 महीने तक के कार्यकाल के लिए देती है ऐसी बहुत सी और विशेषताएं है जो  केनरा बैंक को श्रेष्ठ  स्थान पर लाती है जो निम्न प्रकार से हैं।

  • इस bank से personal loan पर किसी भी प्रकार की कोई security देने की आवश्यकता नहीं है।
  • बैंक कर्मचारी या lender जो आपको लोन दे रहा है आपकी किसी भी स्वामित्व वाली वस्तु कि नीलामी नहीं करता है।
  • उधारकर्ता अधिकतम ₹10लाख तक की लोन राशि अपने documention एवं CIBIL SCORE के आधार पर प्राप्त कर सकता है।
  • अपने बैंकिंग कार्यों को आसानी से करने के लिए केनरा बैंक mobile banking जैसी online सुविधा भी देती है।
  • अगर आवेदक का account केनरा बैंक के अंदर हैं तो वह एक अच्छी ब्याज दर के साथ पर्सनल लोन प्राप्त कर सकता है।
  • विभिन्न प्रकार के आवेदक जैसे वतनभोगी व्यक्तियों, पेंशन भोगियों एवं शिक्षको के लिए कई पर्सनल लोन योजनाए प्रदान करता है।

केनरा बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें

उधारकर्ता सभी शर्तो को पुरा कर लेता है तो वह केनरा बैंक से पर्सनल लोन के लिए online and offline दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हैं।

  • आपको कैनरा बैंक की ऑफिसियल  वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अगर आपका पहले से  कैनरा बैंक में खाता नहीं है, तो आपको पहले एक आकउंट ओपन कराना होगा। यदि आपके पास अकाउंट है तो आप नेट बैंकिंग से लॉगिन कर सकते हैं।
  • लॉगिन करने के बाद आपको Person Loan ऑप्शन दिखाई देगा। इसे चुनें और अपनी जरुरी के हिसाब से ऋण के  शर्तों का देखें।
  • आपको ऑनलाइन आवेदन Fill करना  होगा। जिसमे अपनी व्यक्तिगत सभी जानकारी देनी होगी।
  • आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, सेलरी स्लिप, और बैंक स्टेटमेंट।
  •  सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद, आप अपना आवेदन सबमिट करना होगा
  •  आपका आवेदन अप्रूवल  होने पर, आपको ऋण की मंजूरी की सूचना मिलेगी। बैंक आपके अकाउंट में ऋण राशि को तुरंत ट्रांसफर हो जायेगा

Offline apply

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको केनरा बैंक के किसी नजदीकी शाखा में जाना होगा।
  • बैंक की शाखा में जाने के बाद वहां पर मौजूद बैंक कर्मचारी आपको पर्सनल लोन के बारे में जानकारी देगा।
  • उसके बाद आपके डॉक्युमेंट्स चेक किये जायगे।
  • दस्तावेज वरीफाई होने के बाद आपको एक आवेदन पत्र दिया जायगा।
  • Application form में मांगी गई सभी जानकारियों को सही से दर्ज करना है, अपने सभी document फ़ॉर्म के साथ अटैच करना है और इस भरे हुए फॉर्म को वही बैंक में जमा करवा देना।
  • इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपका ऑफलाइन आवेदन पूरा हो जाएगा।Online apply
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको केनरा बैंक की अधिकारिक वेबसाइट  canarabank.com पर जाना होगा।
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद website के होम पेज पर  पर्सनल बैंकिंग के आप्शन में loan product के आप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद अगले पेज पर पर्सनल लोन की सभी योजनाए दिखाई देगी जिस पर्सनल लोन योजना के तहत आपको आवेदन करना है उस पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद लोन से संबंधित सभी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
  • संबंधित सभी जानकारियों को पढ़ने के बाद आवेदन करने के लिए apply now के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके सामने एक फ़ॉर्म ओपन होगा।
  • इस फोन में मांगी गई सभी जानकारियों को सही से दर्ज करें और फ़ॉर्म को submit कर दे।
  • फ़ॉर्म को submit करने के बाद बैंक कर्मचारी द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा और लोन प्रक्रिया को आगे जारी किया जाएगा।

 

Sharing Is Caring:

Leave a Comment