Canara Bank Zero Balance Account Opening Online Apply in Hindi: नमस्कार दोस्तों , स्वागत हैं आज आपका अपना हिंदी ब्लॉग bankingloanhindi.com में | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से बात करेंगे Canara Online account opening खुलवाने को लेकर क्यों कि अब आप केवल कुछ ही मिनटो में, अपना पूरा कम्पीट बैंक अकाउटं खुलवा सकते है जिसके लिए हम आपको इस आर्टिकल मे, विस्तार से canara bank savings account opening online के बारे में बतायेेगे।
केनरा जीरो बैलेंस खाता: यदि आप एक ऐसे बचत खाते की तलाश कर रहे हैं जो आपकी सभी ज़रूरतों को पूरा करे और आपको न्यूनतम औसत शेष राशि (Minimum Balance) भी न रखना पड़े तो केनरा बैंक Canara bank saving account open आपकी मदद कर सकता है।
देश भर में जीरो बैलेंस बचत खाता खोलने और आम लोगो तक यह सुविधा पहुंचने के लिए, Canara Bank Saving Account Open योजना लेकर आया है। ग्राहक अपने आधार कार्ड की मदद से ही Canara zero balance account कर सकते है।
वही आर्टिकल के अंत मे हम आपको क्विक लिंक भी देंगे जिस से आप Canara diya online account opening zero balance की पूरी जानकारी आसानी से मिल सकेंगी। वही आप डायरेक्ट लिंक पर जाकर सीधे एकाउंट ओपन करने की प्रोसेस कर सकते है।
केनरा जीरो बैलेंस खाता कैसे खोले
केनरा बैंक भारत की कमर्शियल बैंक की लिस्ट में शामिल काफी प्रमुख और अच्छी बैंक हैं। जो लगातार अपने ग्राहकों के लिए बेहतर सुविधाओ उपलब्ध करा रही हैं। वर्तमान समय भारत सहित कई अन्य देशों में केनरा बैंक अपनी सुविधाओ उपलब्ध करा रही हैं। जैसे कि हाल ही इस बैंक ने Online Bank Account Open करने की सुविधा को शुरू किया हैं।
ताकि बैंक की सुविधाओं का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को बैंक शाखा में जाकर अपना समय नष्ट करने की जरुरत न पढ़े।
यह लेख उन लोगो को सहायता प्रदान करेगा, जिन्हें केनरा में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोले (Canara Zero Balance Account Open in hindi) की जानकारी नहीं है |
Zero Balance Account in Canara Bank Overview
आर्टिकल का नाम | Canara Bank Zero Balance Account Opening |
---|---|
आर्टिकल का प्रकार | Account Opening |
अकाउंट खुलवाने का माध्यम | Online |
बैंक का नाम | Canara Bank |
केवाईसी मोड | Video KYC |
Official Website | Click Here |
Canara Bank Zero Account Opening Online
क्या आप भी केनरा बैंक में ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल केवल आपके लिए है जिसमें हम आपको विस्तार से canara bank open account online zero balance के बारे मे बंतायेगे।
आपको बता दें कि, Canara Zero Account Opening के तहत आपको किसी भी प्रकार के दस्तावेजो को बैंक में जाकर जमा करवाने की जरुरत नहीं है बल्कि आप Online E KYC की मदद से अपने बैंक अकाउंट को खोलने की प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे।
5 मिनट में बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस खाता खोलें
Canara Bank 0 Balance Account Opening Online documents
- आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- Driving licence
- पासपोर्ट साइज फोटो
- अन्य कोई जरूरत हो तो
Zero Balance Account Opening Online Canara Bank Eligibility
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष होना चाहिए |
- आवेदक भारत का स्थाई निवासी हो |
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा की किसी अन्य ब्राँच में खाता न होना चाहिए, यदि है, तो उसे बंद करवा दे |
केनरा बैंक में खाता खोलने के लाभ
- आप तुरंत ऑनलाइन बैंक खाता खोल सकते हैं.
- आपको अपने खाते में न्यूनतम शेष राशि बनाए रखने के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, इसलिए आप शुल्क के बारे में चिंता किए बिना अपना पैसा बचा सकते हैं।
- आप केनरा बैंक और अन्य बैंकों के एटीएम से बिना किसी शुल्क के नकदी निकाल सकते हैं।
- आप अपने खाते को ऑनलाइन या केनरा बैंक मोबाइल ऐप के माध्यम से निःशुल्क प्रबंधित कर सकते हैं।
- आप अपने खाते की गतिविधि, जैसे जमा, निकासी और शेष राशि अपडेट के बारे में एसएमएस अलर्ट प्राप्त कर सकते हैं।
- आप केनरा ऑनलाइन खाता ऑनलाइन या किसी भी केनरा बैंक शाखा में शून्य बैलेंस खाता खोलकर खोल सकते हैं। इसमें कोई जटिल कागजी कार्रवाई या प्रक्रिया शामिल नहीं है।
How to Canara Bank Zero Balance Account Opening Online Apply in Hindi
अगर आप zero balance account canara bank को खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको छोटे-मोटे कुछ प्रोसेसो से होकर गुजरना पड़ता है जिसके बारे में हमने नीचे बताया हुआ है।हमने यह भी बताया है कि आप कैसे Canara Bank zero balance account घर बैठे अपने मोबाइल से ही कैसे खोल सकते हैं।
- यदि आप केनरा बैंक में ऑनलाइन माध्यम से खाता खोलना चाहते है तो, इसके लिए आपको इस बैंक की ऑफशियल वेबसाइट पर जाना होगा|
- इसका होम पेज खुलने के बाद आपको केनरा बैंक Online Opening Account के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, इसमें आपको क्लिक हेयर Open Account बटन पर क्लिक करना होगा |
- अब आपको अपनी भाषा का चयन करना होगा।
- अब आपको अपना आधार से जुड़े मोबाइल नंबर दर्ज करने हैं।
- इसके बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा उसे दर्ज करे।
- अब आपको अपने आधार नंबर दर्ज करना होगा|
- फिर अपको Next कर देना होगा, इसके बाद आपके आधार कार्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा|
- वह OTP आप दर्ज कर देना है|
- इसके बाद आपको टर्म्स एंड कंडीशन को Except कर लेना है|
- इसके बाद आपको फॉर्म में पूछी गई जानकारी दर्ज करना होगा|
- इसके बाद आपको Communicational Address का चयन कर लेना है|
- इसके बाद आपको पैन कार्ड नंबर दर्ज कर देना है|
- इसके बाद आपको अपनी इनकम लिमिट का चयन करना होगा|
- इसके बाद अपको अपनी Personal Information देना होगा|
- इसके बाद आपको ब्रांच का चयन करना होगा|
- इस प्रकार से आप इस बैंक में ऑनलाइन माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकते है|
- या फिर आप वीडियो केवाईसी के माध्यम से भी वेरी फाई कर सकते है।
निष्कर्ष
अपने इस आर्टिकल में, हमने आप सभी पाठको व युवाओँ को विस्तार से ना केवल Canara Zero balance Account Opening के बारे में बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से पूरी अकाउंट ओपन करने की विधि की जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी जल्द से जल्द अपना – अपना बैंक अकाउंंट केनरा में, खोल सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।