HDFC Bank Personal Loan In Hindi: एच डी एफ सी बैंक पर्सनल लोन दोस्तों आज हम आपको इस article में बताएंगे कि HDFC Bank Personal Loan kasie le? तथा इसकी संपूर्ण जानकारी के बारे में बताएंगे। दोस्तों अगर आप भी HDFC Bank personal loan के लिए Apply करना चाहते हैं तो यह article आपके लिए है।
HDFC बैंक भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक है। यह अपने ग्राहकों की व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन की सुविधा भी प्रदान करता है। HDFC Personal Loan के तहत व्यक्ति 50,000 रुपए से लेकर 40 लाख रुपए तक का लोन ले सकता है। इस लोन के पुनर्भुगतान की अवधि 6 साल तय की गयी है। यदि इसकी ब्याज दरों की बात करें तो पर्सनल लोन के लिए ब्याज दर 10.50% प्रतिवर्ष से शुरू होती हैं जो आगे आपके क्रेडिट स्कोर, लोन की राशि आदि पर निर्भर करेगी।
HDFC Bank Personal Loan
जैसे अन्य बैंक पर्सनल लोन देते हैं उसी प्रकार HDFC Bank भी अपने ग्राहकों या अन्य लोगों को HDFC personal loan उपलब्ध करवाती हैं। आप सभी को यह सुनकर काफी अजीब सा लग रहा होगा लेकिन यह सही है। यह Bank अपने मौजूदा ग्राहकों को मात्र 10 सेकंड में लोन प्रदान करती हैं इसका मतलब यह है कि अगर आपका account एचडीएफसी बैंक में है तो आपको लोन सिर्फ 10 सेकंड में ही मिल जाता है। यह personal loan आपके CIBIL Score पर निर्भर करता है। दोस्तों अगर आप का CIBIL Score जितना अच्छा होगा आपको loan amount उतना ही अधिक प्राप्त होगा।
दोस्तों लेकिन अगर आप इस बैंक के मौजूदा ग्राहकों में से नहीं है तो यह Bank आपको मात्र 4 घंटों से भी कम समय में Interest personal Loan प्रदान करता है। इस बैंक के पर्सनल लोन की interest rate (ब्याज दर) समय-समय पर बदलती रहती हैं। इस बैंक में पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किसी प्रकार की सुरक्षा (security) देने की जरूरत नहीं होती हैं। HDFC Bank की ओर से आपको personal loan का कोई हिसाब नहीं लिया जाता है आप इस loan का उपयोग अपनी इच्छा अनुसार अपने कामों में उपयोग करें सकते हैं।
HDFC Bank Personal Loan amount( लोन राशि)
अगर आपको medical खर्चों के लिए या किसी यात्रा या trip के लिए तथा शादी ब्याह में होने वाले खर्चों के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है तो आप HDFC personal loan ले सकते हैं। इसके तहत आपको न्यूनतम 50,000 रुपए से लेकर अधिकतम 40 लाख रुपए तक कीलोन राशि मिल जाती हैं।
HDFC Bank Personal Loan Interest Rate (ब्याज दर)
दोस्तों अब हम जानेंगे कि एचडीएफसी पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है लेकिन दोस्तों ध्यान रखें यह ब्याज दर समय के साथ बदलती रहती हैं। लेकिन इस समय HDFC personal loan की interest rate क्या है वह हम आपको बताएंगे।
HDFC personal Loan की ब्याज दर 10.75%से21.50% प्रतिवर्ष हैं। लेकिन अगर आपकी EMI Overdue है तो आपको Overdue EMI interest पर 2% प्रतिमाह देना होगा।
HDFC Bank Personal Loan time Period (अवधि)
अगर आप किसी अन्य बैंक संस्था से personal loan ले रहे हैं तो आपको उस बैंक संस्था से यह जानने का अधिकार है कि वह आपको loan चुकाने के लिए कितना time Period दे रही है। उसी प्रकार अगर आप HDFC Bank से पर्सनल लोन रहे हैं। तो आपको बता दिया जाता है।
एचडीएफसी मैं आपको 1 साल से लेकर 5 साल तक यानी 12 महीनों से लेकर 60 महीनो का समय दिया जाता है।और इस अवधि में आप आसानी से अपने लोन की राशि को चुका सकते हैं। इस बैंक में लोन भुगतान की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। HDFC personal loan भुगतान की अवधि आप अपनी इच्छा अनुसार select कर सकते हैं।
HDFC Bank Personal Loan की निम्न विशेषता
अब तक हमने HDFC personal loan के बारे में काफी जानकारी हासिल की है अब हम आपको बताएंगे कि इस लोन की विशेषता क्या क्या है और क्यों हमें यह लोन लेना चाहिएं।
- व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए आपको कोई चीज गिरवी रखने की जरूरत नहीं है।
- यह लोन आप शादी के लिए, एजुकेशन के लिए, घूमने के लिए ,घर बनवाने के लिए ,घर की मरम्मत आदि के लिए ले सकते हैं।
- अगर आपका अकाउंट एचडीएफसी बैंक में है तो आपको मात्र सिर्फ 10 सेकंड में लोन मिल जाता है।
- अगर आपका अकाउंट अन्य किसी बैंक में है तो आपको 4 घंटे से कम समय में आपको पर्सनल लोन प्राप्त हो जाता है
- एचडीएफसी पर्सनल लोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से ही आवेदन कर सकते हैं।
- loan amount चुकाने के लिए बैंक द्वारा आपको 1 साल से 5 साल तक का समय दिया जाता है ।
- इस अवधि में आप आसानी से लोन का भुगतान कर सकते हैं।
- एचडीएफसी बैंक मैं आपको पर्सनल लोन पर कई प्रकार के insurance benefits भी दिए जाते हैं।
HDFC Bank Personal Loan Eligibility (योग्यता)
एचडीएफसी पर्सनल लोन लेने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि HDFC Bank Personal Loan लेने के लिए आपको कौन कौन पात्र हो सकता है तथा आप लोन लेने योग्य है या नहीं यह सब जानने के लिए आप नीचे पढ़ें।
- लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र 21 साल से 60 साल तक होनी चाहिए।
- आपकी एक मासिक आय होने अनिवार्य हैं।
- आवेदन की मासिक आय कम से कम ₹25000 होनी जरूरी है।
- आप जहां रहते हैं वहां का निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है जो 2 साल पुराना हो।
- आपका सी आई बी आई एल स्कोर(CIBIL score) अच्छा होना चाहिए।
- CIBIL score अच्छा होने पर आपको लोन आवेदन करने में आसानी होगी।
HDFC Bank Personal Loan लेने के लिए देस्तावज (document)
एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही आसान तरीके से हैं। इस लोन में आपको बहुत ज्यादा डॉक्यूमेंट देने की आवश्यकता नहीं होती है। Loan apply करने के लिए निम्न document की आवश्यकता होती हैं।
जैसे-
- आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।
- आवेदन कर्ता की दो पासपोर्ट साइज photo होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाले का आधार कार्ड चाहिए।
- आपका PAN card होना चाहिए।
- आईडी प्रूफ जैसे ड्राइविंग लाइसेंस,पहचान पत्र आदि।
- Mobile number चाहिए।
- आप जहां रहते हैं वहां का address प्रूफ होना चाहिए। (जो कम से कम 2 साल पुराना हो)
- 3 महीने या 6 महीने पहले का बैंक स्टेटमेंट होना जरूरी है
HDFC Bank Personal Loan Online apply(ऑनलाइन आवेदन)
- आप लोगों को सबसे पहले HDFC Bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपके सामने home page open होगा।
- उसके बाद आपको Loan select करना होगा।
- लोन को select करने के बाद आपके सामने कई प्रकार के लोन के ऑप्शन आएंगे।
- जिसमें से आपको personal loan select करना होगा।
- फिर आपको apply now पर क्लिक करना होगा।
- apply now पर क्लिक करने के बाद अपने दस्तावेजों की पूर्ति कीजिए।
- उसके बाद Bank द्वारा आपके documents की जांच की जाएगी।
- बैंक द्वारा जांच होने पर आपके वेरीफाई mobile नंबर पर message आ जाएगा।
- अगले कुछ hi time में आपके अकाउंट में loan amount डाल दिया जाएगा।
HDFC Bank Personal Loan offline apply(ऑफलाइन आवेदन)
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी HDFC Bank शाखा पर जाना होगा।
- वहां जाने के बाद आपको personal loan apply का form लेना होगा।
- Form में दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए उसमें अपने सारी जानकारी दर्ज कीजिए।
- इस form के साथ अपने सारे documents को अटैच करके बैंक में जमा करवा दीजिए।
- इस प्रकार आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एचडीएफसी बैंक Customer care number
1800 202 6161
दोस्तों यह जानकारी आपको कैसी लगी मुझे जरूर कमेंट करके बताइएगा और आपके दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए ताकि वह लोग भी इसके बारे में जाने और HDFC बैंक के साथ लोन का फायदा उठा सके ।आप लोगों के प्यार की वजह से मुझे मोटिवेशन मिलता है और लोन से जुड़े आने वाली नई-नई जानकारी देने की कोशिश करूंगा।”धन्यवाद् “