PNB zero balance account opening online: क्या आप भी पंजाब नेशनल बैंक में बिना बैंक गए ऑनलाइन खाता खोलना चाहते है, या आने वाले फ्यूचर में खोलने की सोच रहे है, अब आपके लिए काफी बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है क्योंकि PNB Me Online Khata Kaise Khole वो भी जीरो बैलेंस वाला जिसकी पूरी जानकारी इस लेख में बताई गई है हर छोटी-छोटी जानकारी को विस्तार पूर्वक बताई गई है।
ताकि आपको PNB Online Account Opening करने में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें PNB Me Online Khata खोलने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। इस लेख में हम आपको घर बैठे फोन से PNB Me Online Khata Kaise Khole की जानकारी देने वाले है।
आप सभी भाई बहन खुद का या किसी कस्टमर का( Pnb Online Account Opening Video Kyc ) केवाईसी या वीडियो केवाईसी के माध्यम से ऑनलाइन पंजाब नेशनल बैंक में अपना खाता किस प्रकार से खोल पाएंगे बिना बैंक जाए उसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देंगे आजकल लोग घर बैठे बिना समय गवाएं अपना बैंक खाता खोलना चाहते हैं |
अगर आप भी यह सोच रहे हैं | कि घर बैठे ही अपना पंजाब नेशनल बैंक में बैंक खाता खोल सके तो उसके लिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े और इसे पढ़ने के बाद आप घर बैठे अपना पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट ओपन करने में सक्षम हो जाएंगे |
चलिए दोस्तो अब हम शुरू करते है PNB online account opening portal के माध्यम से एकाउंट open कैसे करे।
PNB Online Open Saving Account Zero Balance in hindi
पीएनबी में सेविंग अकाउंट आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आप घर बैठे खोल सकते हैं। ऑफलाइन तरीके से खोलने के लिए आपको ब्रांच जाना होगा और कुछ फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा। और ऑनलाइन तो ऑनलाइन आपको इसमें बताते हैं कि आपको कैसे हैं खोलना है। आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ कर और समझकर और पंजाब नेशनल बैंक के ऑफिशल वेबसाइट पर भी विजिट करके आप सही तरीका से फॉर्म को फिल अप करें और भरें।
यह भी पढ़े
Canara Bank Zero Balance Account Opening Online Apply | केनरा बैंक में 0 अकाउंट ओपन करें
RBL Bank Zero Balance Account Opening Online | आरबीएल बैंक में 0 खाता कैसे खोलें
PNB Zero Balance Account Opening Online
PNB online open saving account zero balance 2024 :- Punjab National Bank में दो तरीका से खाता खोला जाता है। पहला है Online और दूसरा है Offline जो कि आपको ब्रांच विजिट करना होगा। अभी हम आपको ऑनलाइन तरीका से खाता कैसे खोला जाता है। इसके बारे में हमें जानकारी देने वाले हैं तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।
- सबसे पहले आपको पंजाब नेशनल बैंक की की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। और वहां पर देखें कि Click here to open the Online Savings Account without E-Sign facility (Submission of form) लिखा होगा उसपर क्लिक करना है।
- क्लिक करने पर नीचे दी गयी फ़ोटो की तरह स्क्रीन ओपन होगी
- सबसे पहले आपको state सेलेक्ट करना है ,उसके बाद आपको city सेलेक्ट करनी है(ध्यान दे आपके जो सबसे पास pnb बैंक हो वही चुने, ये बहुत महत्वपूर्ण है
- सिटी सेलेक्ट करने के बाद ब्रांच सेलेक्ट करे
- Account type में आप domestic ही रहने दे
- आपका नाम, मोबाइल नंबर और gmail id भर दे, और नीचे दिए गए दोनों बॉक्स में टिक मार्क कारके कैप्टचा कोड डालकर सबमिट कर दे।
Please seed my Aadhaar/UID Number issued by UIDAI.I hereby give my consent to the Bank to use my Aadhaar details to authenticate me from UIDAI by using my biometrics for the purpose of Bank account.I declare that I am desirous of receiving entitled benefits or subsidies of welfare schemes funded from the Consolidated Fund of India in my account directly.
- फॉर्म सबमिट करने के बाद अब आपको एक TCRN (Temporary Custumer Refrence Number) नंबर आपके मोबाइल पर भेज दिया जाता है। और साथ ही साथ आपके ईमेल आईडी पर भी भेज दिया जाता है। और आप इस पीसीआरए नंबर को भविष्य के लिए इसे सेव कर ले।
- अब आपको एक नया पेज खुलेगा वहां पर टीसीआरएन नंबर फिल करना है और सबमिट कर देना है।
- टीसीआरएन नंबर फिल करने के बाद आपको अकाउंट ओपनिंग फॉर्म खुलेगा। जिसमें सभी डिटेल को सही सही भरना है। जिसमें कि आपको पूछेगा एक फोटो अपलोड करना है। आईडी प्रूफ देना है एड्रेस प्रूफ देना है। यह सभी डिटेल आपको सही-सही भर के आपको सबमिट कर देना है।
- अब आपको केवाईसी डॉक्यूमेंट को लेकर ब्रांच जाकर वेरीफाई करवा ले।
Pnb Account Opening kaise kare offline
- PNB online open saving account zero balance :- जब आप अपना खाता पंजाब नेशनल बैंक में ऑफलाइन खुल खुल आना चाहते हैं। तो कृपया कुछ Step को Follow करना होगा। जो हम आपको नीचे में बताने जा रहे हैं तो आप ध्यान से पढ़ें।
- सबसे पहले आपको कुछ आइडेंटिफिकेशन प्रूफ आपके अपने साथ ले जाना होगा।
- जैसे aadhar card, कार्ड, पैन कार्ड और 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ or साथ मे मोबाइल भी लेकर चले जायें सही रहेगा।
- जब आप अपना पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच पहुंचेंगे तो वहां के सिक्योरिटी गार्ड या बैंक में काम करने वाले किसी भी कर्मचारी क से पूछेंगे कि हम अपना सेविंग अकाउंट खोला ना चाहते हैं तो आप हमें एक एप्लीकेशन फॉर्म दें।
- अब आप उस एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के बाद आपको फॉर्म पर दो फोटो भी आपको चिपकाना है तभी आप जमा करेंगे।
- अब आप उस फॉर्म को पैन कार्ड और आधार कार्ड लगाकर वेरीफाई करवा ले और उस फॉर्म को सेकंड मैनेजर के पास लेकर जाएं और खाता खुलवा ले
PNB zero balance account opening online documents
- दो फोटो
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि
- मोबाइल नंबर
आपको फोटो और आधार कार्ड के इलावा पैन कार्ड ,राशन कार्ड ,पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस,इनमें से कोई एक आइडेंटी प्रूफ होना चाहिए |
Pnb Saving Account Opening Online Eligibility / Requirements
कोई भी व्यक्ति जो पंजाब नेशनल बैंक में अपना खाता खोलना चाहता है उसके पास निम्न योग्यताए (Eligibility) होनी चाहिए –
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए|
- उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए|
- नाबालिक के मामले में क़ानूनी अभिभावक या माता-पिता के Behalf पर अकाउंट Open किया जा सकता है|
- Documents सरकार द्वारा अनुमोदित (Approved) होना चाहिए|
Online banking of Pnb FAQ
Q.1 PNB में Zero Balance पर खुलने वाले कौनसे Saving Accounts है?
Ans: आप कई तरह के PNB अकाउंट जीरो बैलेंस पर खोल सकते है, जैसे –
- PNB Junior SF Account
- PNB Vidyarthi Savings Fund Account
- Basic Saving Bank Deposit Account (BSBDA)
- PNB Rakshak Scheme
- New Salary Saving Products etc.
- PNB Shikshak Sweep Scheme
- PNB Pension Savings Account
Q.2 PNB Account से जुड़ीं सहायता के लिए कहाँ सम्पर्क करे?
Ans: Punjab National Bank से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आप – PNB Complaint Portal पर जाकर अपनी शिकायद दर्ज कर सकते है और Helpline 1800 103 2222 पर कॉल कर सकते है|
Q.3 क्या मैं PAN Card के बिना PNB Account खोले सकता हूँ?
Ans: हाँ! आप खोल सकते है, बशर्ते आपको Form 16 भरकर जमा करना होगा|
Q.4 Account खोलने के लिए Opening Form कैसे भरे|
Ans: आपको अपने Document को देकर Form को भर सकते है और अगर आप Offline फॉर्म भरते है तो बैंक कर्मचारी की मदद ले सकते है|
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…